उत्तर काण्ड / Uttar Kand


सूचि / INDEX


  • मंगलाचरण
  • भरत विरह तथा भरत-हनुमान मिलन, अयोध्या में आनंद
  • श्री रामजी का स्वागत, भरत मिलाप, सबका मिलनानन्द
  • राम राज्याभिषेक, वेदस्तुति, शिवस्तुति
  • वानरों की और निषाद की विदाई
  • रामराज्य का वर्णन
  • पुत्रोत्पति, अयोध्याजी की रमणीयता, सनकादिका आगमन और संवाद
  • हनुमान्‌जी के द्वारा भरतजी का प्रश्न और श्री रामजी का उपदेश
  • श्री रामजी का प्रजा को उपदेश (श्री रामगीता), पुरवासियों की कृतज्ञता
  • श्री राम-वशिष्ठ संवाद, श्री रामजी का भाइयों सहित अमराई में जाना
  • नारदजी का आना और स्तुति करके ब्रह्मलोक को लौट जाना
  • शिव-पार्वती संवाद, गरुड़ मोह, गरुड़जी का काकभुशुण्डि से रामकथा और राम महिमा सुनना
  • काकभुशुण्डि का अपनी पूर्व जन्म कथा और कलि महिमा कहना
  • गुरुजी का अपमान एवं शिवजी के शाप की बात सुनना
  • रुद्राष्टक
  • गुरुजी का शिवजी से अपराध क्षमापन, शापानुग्रह और काकभुशुण्डि की आगे की कथा
  • काकभुशुण्डिजी का लोमशजी के पास जाना और शाप तथा अनुग्रह पाना
  • ज्ञान-भक्ति-निरुपण, ज्ञान-दीपक और भक्ति की महान्‌ महिमा
  • गरुड़जी के सात प्रश्न तथा काकभुशुण्डि के उत्तर
  • भजन महिमा
  • रामायण माहात्म्य, तुलसी विनय और फलस्तुति
  • रामायणजी की आरती



Comments